Punjab-Chandigarh

गोवंश के नाम पर सरकार जो टैक्स ले रही है उसका इस्तेमाल कहां हो रहा है।-राजीव बब्बर शिव सेना

Story by Shiv Kumar

Punjab (Patiala): शिव सेना पंजाब के उपप्रधान राजीव बब्बर ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आम जनता से जो गोवंश के नाम पर जजिया टैक्स वसूल किया जा रहा है आखिर वह कहां पर इस्तेमाल हो रहा है इस बारे में पंजाब सरकार की योजना असफल साफ नजर आ रही है आए दिन सड़कों पर घूम रहे गोवंश के कारण हादसे घट रहे है। सड़कों पर हो रहे हादसों में कई घरों के चिराग बुझ चुके है परन्तु पंजाब सरकार हाथ पर हाथ रख कर तमाशा देख रही है। बब्बर ने कहा कि सड़क पर गोवंश के कारण घटित हादसों की पूरी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है इसलिए अगर कोई वाहन गोवंश के कारण क्षतिग्रस्त होता है यां कोई जानी-मानी नुकसान होता है तो पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

बब्बर ने कहा कि आज 15-07-2021 दिन बुधवार समय तकरीबन रात 9:00 बजे के करीब अर्बन एस्टेट फेस-1 में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया जिसमें गोवंश जख्मी हो गए और गोवंश के साथ साथ एक गाड़ी के पलटने में बचाव रह गया परन्तु उनकी गाड़ी का भारी नुक्सान हो गया।

गाड़ी में लहरागागा के विद्यार्थी थे जो पटियाला में पढ़ने के लिए रह रहे है। पंजाब सरकार द्वारा गोवंश को सड़कों से लेजाकर गोचरण में उनकी पूरी देखभाल करनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button