Government Jobs

Railway Apprentice में 3366 पदों पर निकली भर्ती, 10 वीं पास करें अप्लाई

Railway Apprentice 2021

Railway Apprentice 2021: पूर्व रेलवे ने समय-समय पर संशोधित अप्रेंटिस एक्ट, 1961 और अप्रेंटिसशिप रूल्स, 1992 के तहत पूर्व रेलवे के मंडल एवं वर्कशॉप में एक्ट अप्रेंटिस के रूप में अप्रेंटिस एंगेजमेंट / ट्रेनिंग के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स 3 नवंबर 2021 को शाम 6 बजे या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार को सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। नीचे लिखे ट्रेडों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा पास और एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड सर्टिफिकेट है।

15 से 24 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट होगी।

कैंडिडेट्स 3 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं। पूर्वी रेलवे भर्ती 2021 का आवेदन शुल्क 100 रुपए है। हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button