NationalTop NewsTrending

Swiggy-Zomato से खाना मंगवाने वालों हो जाओ सावधान!

swiggy and zomato news

लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। कभी LPG gas Cylinder Price महंगा हो रहा है तो खभी पेट्रोल के दाम हर दिन नयी ऊंचाई छु रहे हैं।

इस बीच swiggy and zomato से ऑनलाइन खाना मंगवाने वालो के लिए एक बुरी खबर सामने आयी है। खबर ये है की swiggy and zomato से Online Food Delivery भी महंगी हो सकती है।

दरअसल खबर ये है की शुक्रवार को GST Counsel Committee की मीटिंग होगी और इस मीटिंग में Online food delivery apps पर GST बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। कमिटी के फिटमेंट पैनल ने फूड डिलिवरी एप्स को कम से कम 5 फीसदी जीसएटी के दायरे में लाने की सिफारिश की है। ऐसे में Swiggy, Zomato आदि से खाना मंगाना महंगा पड़ सकता है।

Everything you need to know about the GST return forms
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button