
NCB latest news | cruise ship news
क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी (cruise drug party) के मामले में हिरासत में लिए गए शाहरुख खान के बेटे (shahrukh khan son) आर्यन खान को अब एनसीबी ने गिरफ्तार (ncb arrest superstar son) कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम उन तमाम आठ लोगों को मेडिकल के लिए ले गई है, जिन्हें बीती रात हिरासत में लिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक मेडिकल के बाद सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। हिरासत में लिए गए आठ में से तीन लोगों को एनसीबी(NCB) ने आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया है और उन्हीं तीन लोगों को जेजे अस्पताल (jj hospital news) के अंदर ले गई है, जहां उनका मेडिकल कराया जाएगा।

क्रूज़ पर एनसीबी (ncb raid cruise) ने शनिवार रात को छापेमारी की थी और वहां से आठ लोगों को हिरासत में लिया था, तमाम लोगों से गहराई से करीब 16 घंटे पूछताछ की गई और उनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से हुई पूछताछ में एनसीबी को जानकारी मिली की उन्हें जिनसे ड्रग्स मिली वो नवी मुंबई के बेलापुर में रहता था।