HistoryNationalTop NewsTrending

आखिर क्यों इस पानी-पुरी वाले ने 50 हजार गोलगप्पे फ्री खिलाए

भारत के भोपाल में एक पानीपुरी वाले ने घर में बेटी के जन्म पर ऐसा अनूठा जश्न मनाया कि लोग देखते रह गए। घर में जन्मे बेटे के बाद जब बेटी आई, तो पिता ने यह खुशी घर, परिवार और आम लोगों के साथ बांटी। उन्होंने बेटी के जन्म पर कोलार इलाके में लोगों को 50 हजार पानीपुरी फ्री में खिलाई। इसके लिए पांच घंटे तक 10 स्टॉल लगाए थे। एक पिता के इस अनूठे जश्न में लोग भी पानीपुरी खाने के लिए कतार में खड़े हुए।

कोलार रोड पर रहने वाले अंचल गुप्ता के घर में 17 अगस्त को बेटी ने जन्म लिया। उन्होंने उसका नाम ‘अनोखी’ रखा है। उनका दो साल का बेटा भी है। बेटी के जन्म के पहले ही उन्होंने सोच लिया था कि बेटी का जश्न बड़े अनोखे तरीके से मनाएंगे। इसके साथ ही वे यह भी संदेश देना चाहते थे कि बेटी से बड़ी खुशी जीवन में कोई नहीं है।

Proud Father distributed 50000 free Pani Puri to celebrates daughters  birth| Proud Father: बेटी के जन्म पर ठेले वाले ने मनाया अनोखा जश्न, मुफ्त  में खिलाईं पानी-पूरी; खूब हो रही तारीफ |

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button