Facts In HindiWorld

From Taxi Driver To Top NZ Cop Meet Mandeep Kaur

कहते है अगर हम कुछ  करने की ठान ले तो हमें हमारी मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता ऐसा ही दृढ़  इरादे रखने वाली भर्ती महिला ने कर दिखाया है
दरअसल  न्यूजीलैंड देश में रहने वाली  मनदीप कौर सिद्धू जो नूज़ीलैण्ड में एक टैक्सी ड्राइवर थी और अपनी मेहनत और पक्के इरादों के कारण आज नूज़ीलैंड में भारत की पहली पुलिस अफसर बन गई है।
और  उनका टैक्सी ड्राइवर से लेकर पुलिस अधिकारी  बनने तक का सफर आसान नहीं था उन्हें तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसके बाद उनका सपना साकार हुआ।
इस सपने को पूरा करने के लिए मनदीप ने अपना वजन कम किया और स्विमिंग सीखी. और
वर्ष 2004 में वो ड्राइवर पुलिस कांस्टेबल बनी और इसके 5 साल बाद उन्होंने न्यूजीलैंड पुलिस  में बतौर कांस्टेबल अपना करियर शुरू किया. मनदीप कौर सिद्धू  की सेवाओं को देखते हुए न्यूजीलैंड पुलिस ने अब उन्हें सीनियर सार्जेंट के पद पर प्रमोट किया है. उन्हें वेलिंगटन शहर के पुलिस कमिश्नर Andrew Coster ने प्रमोशन का बैज पहनाकर उनको सम्मानित किया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button