Top NewsWorld

6 घंटे Facebook, Instagram और Whatsapp के बंद होने पर कितना नुकसान हुआ ? जानकार चौंक जाएंगे आप

Facebook Instagram Whatsapp down: Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस सोमवार की रात बंद क्या रही हर जगा एक ही सवाल था की आखिर Facebook Instagram और Whatsapp आखिर काम क्यों नहीं कर रहे (why facebook instagram and whatsapp is not working)

Android malware snaps secret pics of porn seekers | BetaNews

Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस सोमवार की रात बंद रही। Outage की वजह से लगभग छह घंटे तक यूजर्स इन प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे, कंपनी ने इस दिक्कत के लिए यूजर्स से माफी भी मांगी है।

इस आउटेज की वजह से कंपनी का काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। कंपनी के अलावा फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (facebook ceo mark zuckerberg) को भी भारी नुकसान हुआ। उनको लगभग 52,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। इस आउटेज से फेसबुक को भी काफी घाटा हुआ।

US Trade Body Wants Facebook To Sell Instagram, WhatsApp. Here's Why It  Matters

ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल एडवरटाइजिंग कंपनी है Standard Media Index (SMI) के अनुसार Outage के दौरान कंपनी को अमेरिका में 5,45,000 डॉलर प्रति घंटे एड रेवन्यू का नुकसान हुआ. Fortune और Snopes के अनुसार इस आउटेज से कंपनी को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है।

Big proxy adviser ISS does not support Zuckerberg in proxy vote

रिपोर्ट के अनुसार Facebook लगभग 319 मिलियन डॉलर रोज कमाता है। यानी हर घंटे ये लगभग 13.3 मिलियन डॉलर एड से कमाता (facebook revenue advertising ) है। इसकी कमाई हर मिनट लगभग 2,20,000 डॉलर और 3,700 डॉलर हर सेंकंड है।

यानी फेसबुक को रेवन्यू से हर मिनट 2,20,000 डॉलर (लगभग 1.6 करोड़ रुपये) का नुकसान उठाना पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार ये आउटेज लगभग छह घंटे का रहा था. यानी कंपनी को इस दौरान अरबों का नुकसान उठाना पड़ा. रिपोर्ट में ये सभी कैलेकुलेशन फेसबुक की कमाई के आधार पर किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button