
Mumbai Drug Case
Mumbai, 26 October: Mumbai Drug Case में फंस चुके Aryan Khan के बाद अब NCB की नज़र काफी सारे Bollywood Stars पर है। NCB ने तो काफी सारे स्टार्स को पूछ ताछ के लिए अपने ऑफिस भी बुलाना शुरू कर दिया है।
दरअसल चैट के चक्कर ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को एक बार फिर उलझा दिया है। आर्यन खान और अनन्या पांडे की चैट को खंगालने के बाद नारकोटिक्स डिपार्टमेंट यानि NCB को ड्रग्स से जुड़ी नई बातें पता चल रही हैं। बॉलीवुड से जुड़े सोर्स के मुताबिक, चैट से होने वाले खुलासे से कई सेलिब्रीटज घबरा रहे हैं। जिसकी वजह से वे अपने चैट और यहां तक कि फोन का डेटा पूरी तरह खत्म कराने में जुट गए हैं।
