National
भारत के इस राज्य में प्रशासन ने बत्तखों और मुर्गियों को मारने का दिया आदेश, जानिए पूरा मामला

Shiv Kumar:
Kerala, 17 December: भारत के केरल में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. क्लारा वेचर और मनम जैसी जगहें पहले भी बर्ड फ्लू से प्रभावित हो चुकी हैं। इन सब में बत्तखों का कत्लेआम हो रहा है. कोट्टायम जिला कलेक्टर पीके जयश्री ने यह जानकारी दी। बर्ड फ्लू फैलने के बाद सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अचानक नए मामले सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए बत्तखों और मुर्गियों का वध शुरू कर दिया गया है।