Health

बारिश के मौसम में डाइट में शामिल करें ये चीजें, चमक उठेगी स्किन

How to look good in rainy weather

मॉनसून के मौसम में कई लोगों को स्किन से संबंधित दिक्कतें होने लगती हैं. ऐसे में त्वचा को अंदर से स्वस्थ और बेदाग बनाने के लिए खान-पान पर भी ध्यान देना जरूरी है.मानसून के मौसम में चेहरे पर नमी और चिपचिपाहट रहती है. इसकी वजह से चेहरे के रोम छिद्र भी बंद हो जाते हैं.

अगर आप बेदाग और चमकती त्वचा चाहते हैं तो मौनसून के मौसम में एक्सफोलिएशन और क्लींजिंग के साथ-साथ अपनी डाइट पर भी ध्यान दें. आइए जानते हैं कि मॉनसून के मौसम में अच्छी स्किन पाने के लिए आपको डाइट में कौन-कौन सी चीजें शामिल करनी चाहिए.

विटामिन सी युक्त फल– खट्टे फलों में विटामिन सी पाया जाता है. ये त्वचा को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है. विटामिन सी में मौजूद नरिशिंग बूस्टर त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है.

एलोवेरा– एलोवेरा जूस एक ऐसी चीज है जो स्वस्थ त्वचा की गारंटी देता है. एलोवेरा में विटामिन ए, बी, सी और ई और फोलिक एसिड होता है जो त्वचा को पोषण देता है और किसी भी तरह की एलर्जी से बचाता है.

हल्दी– हल्दी को सबसे सेहतमंद मसाला माना जाता है और ये भारत के हर किचन में पाई जाती है. हल्दी को इम्यूनिटी बूस्टर भी कहा जाता है. हल्दी दूध पीने के अलावा चुटकी भर हल्दी त्वचा चमकाने के काम में भी आती है. इसे हर दिन उबटन में मिलाकर लगाने से त्वचा बेदाग हो जाती है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button