National

दुनिया के सबसे पहले SMS की1.5 करोड़ में होगी नीलामी, जानिए क्या है ख़ास

Shiv Kumar:

New Delhi, 17 December: नीलामी तो अपने बहुत देखि होगी लेकिन हाल ही में टेलीकॉम कंपनी Vodafone दुनिया के पहले SMS की नीलामी करने वाली है। दुनिया का पहला SMS 14 शब्दों का था और यह 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलाम होने को तैयार है। कंपनी ने कहा कि वह SMS को अपूरणीय टोकन (NFT) के रूप में नीलाम करेगी।

The world's first SMS is going to be auctioned, it is expected to sell for  more than 1.5 crores, know what is special - Digit News

कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट में कहा कि यह वोडाफोन का पहला NFT है और कंपनी इसे दुनिया के पहले SMS टेक्स्ट की नीलामी के लिए NFT में बदल रही है। नीलामी से 2 मिलियन (लगभग 1,52,48,300 रुपये) से अधिक जुटाने की उम्मीद है। कंपनी शरणार्थियों की मदद के लिए नीलामी का पैसा दान करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button