सिर में दो इंच तक धंसा हंसिया ,न खून निकला न हुआ दर्द

suman sidhu
जिले के देवरी प्रखंड के सुना गांव में बीती रात बिस्तर से गिरने से एक किशोर के सिर में हंसिया घुस गया। हैरानी की बात यह है कि सिर में हंसिया लगने के बाद भी न तो सिर से खून निकला और न ही उसे दर्द हुआ।
दरसअल मामला यह है कि बुधवार की रात तुलसीराम सेन का पुत्र भूप्पू (16) घर में सो रहा था। वह नींद में बिस्तर से गिर गया। बिस्तर के पास हंसिया रखा हुआ था । जब वह नीचे गिरा तो हंसिया दो इंच तक उसके सिर में घुसा हुआ था । लेकिन हैरानी की बात यह है कि भूप्पू को न तो दर्द हुआ और न ही सिर से खून बह रहा था।

किशोर के सिर में हंसिया धंसा देखकर परिजन डर गए और तुरंत उसे देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखकर सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रात में ही परिजन उसे जिला अस्पताल ले आए।
परिवार के दशरथ सेन ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण जब भूप्पू सोते समय बिस्तर पर गिर गया तो उसे हंसिया के बारे में पता नहीं चला. हैरान करने वाली बात यह है कि सिर में दरांती डालने के बाद भी खून नहीं निकला है। न तो लड़का दर्द में है।